गुरुजनों ने सीखीं शिक्षण की बारीकियां
ब्लॉक संसाधन केंद्र मिहींपुरवा पर
परिषदीय शिक्षकों का हुआ प्रशिक्षण
अमर उजाला ब्यूरो
बहराइच। ब्लॉक संसाधन केंद्र मिहींपुरवा पर आयोजित परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया। इस दौरान प्रतिभागियों को पठन कौशल, विकास और सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन आदि के बारे में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षक राम कुमार सैनी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों के संज्ञानात्मक पक्ष के साथ साथ उनके व्यक्तित्व के विभिन्न पक्षों जैसे अभिव्यक्ति, सहभागिता, सृजनात्मकता, कल्पनाशीलता, विश्लेषण क्षमता, समस्या समाधान तथा भाषा के विभिन्न कौशलों जैसे मौखिक भाषा विकास, ध्वनि की पहचान, धारा प्रवाहिता, समझ के साथ पढ़ना, शब्द भंडार तथा लेखन, पठन क्षमता का विकास करना है। सह समन्वयक मधु चौधरी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में न्याय पंचायत मिहींपुरवा, लौकाही, कारीकोट, आंबा, विश्वनाथ गांव के प्राथमिक विद्यालयों के एक-एक शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान केयर इंडिया के अकादमिक समन्वयक मृणाल मिश्र ने प्रतिभागियों को बालगीत, कविताओं व रोचक गतिविधियों का अभ्यास कराया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी शोभनाथ यादव, बाबूराम वर्मा, रामवती मौजूद रहे।
No comments:
Write comments