प्रदेश में 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों का आधार कार्ड नामांकन की रफ्तार बहुत धीमी है। यही कारण है कि तय समय सीमा 31 जनवरी तक किसी भी जिले में शत प्रतिशत आधार कार्ड नामांकन नहीं हो सका है। प्रदेश के समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं। यह जानकारीं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के निदेशक आर.एन.एस. यादव ने दी है।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाकर 5 वर्ष आयु के बच्चों के आधार कार्ड नामांकन के लिए जिलों अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे, परन्तु कई जिलों में अभी तक नामांकन की कार्यवाही पूरी नहीं की है, जबकि केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा इसकी नियमित समीक्षा की जा रही है। श्री यादव ने बताया कि बच्चों के अधार कार्ड नामांकन का कार्य प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा समस्त आंगन बाड़ी केन्द्रों पर किया जाना है, लेकिन अभी तक कई जनपदों ने यह कार्य शत प्रतिशित पूरा नहीं किया है। शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विभागीय अधिकारी अपने जिले के जिलाधिकारी तथा संबंधित इनरोलमेंट एजेन्सी से समन्वय बनाकर तत्काल शत प्रतिशत आधार कार्ड के नामांकन का कार्य सुनिश्चित करें।
No comments:
Write comments