इलाहाबाद : नवोदय विद्यालय की तर्ज पर प्रदेश के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा हो रही है। यह परीक्षा 58 जिलों में कराई जाएगी। जिसमें करीब 69 हजार 465 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति प्रवेश परीक्षा 2015 का आयोजन रविवार को होगा। परीक्षा पूर्वान्ह 11.30 से 1.30 बजे तक चलेगी। 58 जिलों में 648 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर कक्षा छह के लिए 60905, कक्षा सात के लिए 4669 एवं कक्षा आठ के लिए 4071 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से कहा गया है कि प्रमुख जिलों में अधिक केंद्र बनाए गए हैं। मसलन, इलाहाबाद जिले के 21 केंद्रों पर 3149, लखनऊ के आठ केंद्रों पर 830, प्रतापगढ़ के 16 केंद्रों पर 1251, कानपुर नगर के आठ केंद्रों पर 361, आजमगढ़ के 22 केंद्रों पर 5451, जौनपुर के इतने ही केंद्रों पर 5135 एवं बरेली के 15 केंद्रों पर 1652 परीक्षार्थी शामिल होंगे।6लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर, बरेली समेत 58 जिलों में होगी परीक्षा6लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर, बरेली समेत 58 जिलों में होगी परीक्षा
No comments:
Write comments