ड्रेस वितरण में लापरवाही पर दस प्रधानाध्यापक निलंबित
6प्राथमिक स्कूल के 16 अध्यापकों को बीएसए ने भेजा कारण बताओ नोटिस 1
गोरखपुर : विभाग लाख प्रयास कर ले, परिषदीय विद्यालयों के माहौल में सुधार आने वाला नहीं है। एक तो शिक्षक नियमित समय से स्कूल नहीं पहुंचे, ऊपर से बच्चों को जो सुविधाएं मिलती हैं उसे भी उपलब्ध नहीं कराते हैं। विभागीय जांच में ऐसे प्राथमिक विद्यालयों का मामला प्रकाश में आया है, जहां ड्रेस वितरण में अनियमितता पाई गई है। कहीं, बच्चों को ड्रेस नहीं मिला है तो कहीं पुराने से काम चलाया गया है। कई जगह ड्रेस बना तो है लेकिन वह कबतक चलेगा कोई नहीं जानता। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने 10 प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया है, जबकि 16 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव के अनुसार प्राथमिक विद्यालय मुहम्मदपुर की फुलमती त्रिपाठी, करमहवा के अभिमन्यु कुमार, नया गांव की रश्मि वर्मा, ताल लिखिया प्रथम की शशि कौमुदी पाठक, गगहा के सादिक अली, अवधपुर की मीनाक्षी सिंह, भिटहा की शकुंतला, डवरपार के श्याम प्रताप सिंह और शंभू शरण त्रिपाठी और प्राथमिक विद्यालय कटाया के राम बहाल दूबे को निलंबित किया गया है। इसके अलावा 26 अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। समय से कारण नहीं बताने पर उनके खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बीएसए का कहना है कि शिक्षक विद्यालयों में शिक्षा का माहौल स्थापित करें। ड्रेस वितरण, पुस्तक वितरण और मध्याह्न् भोजन योजना में लापरवाही नहीं चलेगी। अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
No comments:
Write comments