सेवानिवृत्त शिक्षकों ने मांगा हक
6 काफी दिनों से लंबित मांगों को लेकर नहीं हो रही सुनवाई1675 हजार से अधिक पेंशनरों की हो चुकी है मौत
जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: उ.प्र. सेवा निवृत प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के बैनर तले सोमवार को परिषदीय शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी लोकेश एम को सौंपा। शिक्षकों ने कहा कि मांगों को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर नहीं है। इस दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विक्रमा प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक पेंशनर अपनी मांगों को लेकर कई साल से सरकार से अनुरोध करते आ रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। इससे शिक्षक पेंशनर अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। शिक्षकों ने मांगों से जुड़ा एक ज्ञापन जिलाधिकारी लोकेश एम को सौंपा। ज्ञापन में सेवानिवृत शिक्षकों से जुड़े व जारी शासनादेश को लागू कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा है कि मांगों के पूरा होने की चाह लिए अब तक लगभग 75 हजार शिक्षक परलोक सिधार गए, जबकि मौजूदा इस उम्मीद में हैं कि जल्द ही सरकार उनकी सुनेगी और उन्हें इसका लाभ मिलेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में छेदी मिश्र, व्यास मिश्र, उत्तम यादव, सुरेश राय, त्रियुगी त्रिपाठी, ईश्वर देव तिवारी, रमानंद शर्मा, गिरीश चंदश्रीवास्तव, हरिंद्र किशोर तिवारी आदि शामिल रहे।कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करते सेवानिवृत्त शिक्षक।
No comments:
Write comments