छह हजार ने दी शिक्षक पात्रता परीक्षा
दो पालियों में हुआ एग्जाम, फ्लाइंग स्क्वॉयड के मुआयने में व्यवस्थाएं मिलीं दुरुस्त
अमर उजाला ब्यूरो
बहराइच। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) मंगलवार को जिले के सात केंद्रों पर हुई। दो पालियों में हुई परीक्षा में छह हजार आवेदक शामिल हुए, जबकि 475 ने परीक्षा छोड़ दी। फ्लाइंग स्क्वॉयड ने परीक्षा केंद्रों का मुआयना भी किया। सब जगह व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं।
प्राथमिक और जूनियर कक्षाओं में अध्यापन की योग्यता परखने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन मंगलवार को हुआ। जिले के लगभग 6475 आवेदकों ने आवेदन किया था। सातों परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में सुबह 10 से 12:30 बजे तक व द्वितीय पॉली में 2:30 से पांच बजे तक आवेदकों ने इम्तिहान दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि नगर के जीआईसी, जीजीआईसी, तारा महिला, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, आजाद इंटर कॉलेज, रवींद्र नाथ टैगोर और गांधी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्रों पर सघन तलाशी के बाद आवेदकों को परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा के दौरान उड़ाका दल ने भीसभी केंद्रों का मुआयना किया। मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे। डीआईओएस ने बताया कि आवेदकोें की उत्तर पुस्तिकाओं को सील कर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को कड़ी सुरक्षा में भेज दिया गया है।
No comments:
Write comments