इलाहाबाद : 72,825 शिक्षक भर्ती के तहत काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच शुरू हो गई है। तीन चार दिन के अंदर मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसके बाद नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में अभिलेखों की जांच व मेरिट सूची बनाने के लिए आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी लगाए गए हैं।
मालूम हो कि 283 पदों के सापेक्ष सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई थी। बीएसए राजकुमार ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग करा ली है। उन्होंने अपने मूल अभिलेख नहीं जमा किए हैं। उनकी काउंसिलिंग पर विचार नहीं किया जाएगा।
No comments:
Write comments