750 शिक्षकों का होगा प्रशिक्षण
बदायूं : सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित समेकित शिक्षा की ओर से शिक्षक-शिक्षिकाओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है। 22 फरवरी से शुरू होने वाला यह प्रशिक्षण तीन चरणों में होगा। खंड शिक्षा अधिकारियों को उन्हें प्रशिक्षण में प्रतिभाग कराने के निर्देश दिए गए हैं। पहले बैच में ब्रेल, दूसरे में साइनिंग और तीसरे में एमआर-सीपी की जानकारी दी जाएगी। गैरहाजिर रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है। पहले चरण का प्रशिक्षण 22 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा, जो पांच केंद्रों पर होगा। जिसमें जिला परियोजना कार्यालय, सराय फकीर उच्च प्राथमिक विद्यालय, नगर संसाधन केंद्र, इस्लामनगर व सहसवान के कौल्हाई के ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों को विभिन्न जानकारियां दी जाएंगी। दूसरे चरण का प्रशिक्षण 29 फरवरी से 4 मार्च तक होगा और तीसरे चरण का प्रशिक्षण पांच से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगा। वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार 750 शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण गैर आवासीय रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि विशेष बच्चों को पढ़ाने के लिए संचालित समेकित शिक्षा की ओर से प्रशिक्षण होगा। जिसमें बच्चों को विशेष तरीके से पढ़ाने से लेकर अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का तरीका बताया जाएगा।
No comments:
Write comments