बीएसए की कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी
बहराइच (ब्यूरो)। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स कल्याण समन्वय समिति के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को नलकूप कार्यालय परिसर में हुई। इसमें बीएसए की कार्यप्रणाली के खिलाफ 22 फरवरी को धरना-प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया गया।
संघ अध्यक्ष आरसी चौधरी ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी परशुराम त्रिपाठी की चिकित्सा प्रतिपूर्ति का प्रकरण आठ माह से लंबित है। इसके निस्तारण में बीएसए रुचि नहीं ले रहे हैं। मामले में आयुक्त देवीपाटन मंडल ने भी बीएसए को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे लेकिन बीएसए चुप्पी साधे हुए हैं। अध्यक्ष ने कहा कि 90 वर्षीय त्रिपाठी फालिज की बीमारी से ग्रसित हैं जबकि उनकी पत्नी का की बीमारी से निधन हो गया। फिर भी प्रकरण का निस्तारण नहीं हो रहा है। कर्मचारियों ने बीएसए के उदासीन रवैये पर नाराजगी जताते हुए 22 फरवरी को बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। बैठक में सरजीत सिंह, आर पंडित मशरिकी, नेमराज आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments