दिशा-निर्देश
आज से 9 बजे खुलेंगे विद्यालय
नए शैक्षिक सत्र के लिए विभाग ने निर्धारित किया टाइम टेबल
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : परिषदीय प्राथमिक विद्यालय बुधवार से सुबह 9 से शाम 3 बजे तक संचालित होंगे। ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने विद्यालयों को संचालित करने का समय सुबह 10 से 3 बजे तक निर्धारित किया था, लेकिन, अब मौसम सही होने के बाद बीएसए ने सुबह 9 बजे से विद्यालयों को संचालित करने का दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। 1हालांकि, बेसिक शिक्षा सचिव ने नए सत्र के लिए परिषदीय विद्यालयों का नया टाइम टेबल निर्धारित कर दिया है। विद्यालय अब एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 8 से दिन में 1 बजे तक संचालित होंगे। वहीं, 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 से दिन में 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे। बीएसए ओम प्रकाश यादव के अनुसार समस्त खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापकों को सचिव के दिशा- निर्देशों से अवगत करा दिया गया है। नई समय सारिणी के अनुसार ही विद्यालय संचालित किए जाएंगे। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में दूध वितरण में लापरवाही पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि वे हर बुधवार को हर हाल में मध्याह्न् भोजन के दौरान बच्चों को निर्धारित गरम दूध उपलब्ध कराएं। अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। दूध के लिए कन्वर्जन कास्ट में ही धन उपलब्ध करा दिया गया है। टीम गठित कर दूध वितरण व्यवस्था की निगरानी होगी। कहीं कोई लापरवाही नहीं चलेगी।
No comments:
Write comments