केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि निजी स्कूलों में मनमानी फीस और फंड के नाम पर अवैध वसूली पर जल्द ही लगाम लगाई जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार नया अनफेयर स्कूल प्रैक्टिस बिल पास करने जा रही हैं। ऊना में स्मृति ने कहा कि इसका खाका उन्होंने स्वयं तैयार किया है।
निजी स्कूलों में अभिभावकों से अवैध वसूली को रोकने के लिए इसमें ठोस कदम उठाए गए हैं। इसमें फीस और फंड पर अंकुश लगाने के अलावा स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। स्कूलों से फीस स्ट्रक्चर से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक की पूरी डिटेल हासिल की जाएगी। इस बिल पर जल्द ही सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों से सुझाव लिए जाएंगे। मंत्रालय की वेबसाइट पर भी इसे डाला जाएगा। उन्होंने दावा किया कि सभी राज्य और निजी स्कूल इस अधिनियम को मानने के लिए बाध्य होंगे।
No comments:
Write comments