कुशीनगर: वैसे तो सोसल साइट ट्विटर पर रोज ही करोड़ों मैसेज ट्वीट होते रहते हैं। उनमें से कुछ का संज्ञान लिया जाता है तो कुछ नजरंदाज कर दिए जाते हैं। उन्हीं में से एक ट्वीट पर प्रदेश सरकार के मुखिया अखिलेश यादव की नजर पड़ गई और कुशीनगर जिले में एमडीएम से जुड़े अधिकारी सांसत में पड़ गए। कसया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय डुमरी नौगांवा में एमडीएम नहीं बनने का मामला ट्वीट के जरिए सीएम तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री द्वारा सीधे हस्तक्षेप किए जाने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने मध्यान्ह भोजन नहीं बनने के मामले में तख्ती लेकर बीते चार फरवरी को विरोध में प्रदर्शन किया तो इसे गांव के ही दो युवकों ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री के संज्ञान में डाला। इस ट्वीट पर मुख्यमंत्री की नजर पड़ी तो उन्होंने भी संवेदना दिखाई। सीएम ने तत्काल ट्वीट कर युवकों से पूरा विवरण मांगा। पूरी जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा विभाग से सवाल-जवाब किए जाने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। विद्यालय में बीते अक्टूबर माह से अब तक बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं परोसा गया। बीते 4 फरवरी को बच्चों ने अपने हक के लिए आवाज बुलंद की। तख्ती पर लिखा- ''पीएम मोदी जी, सीएम अखिलेश भइया, हमारे स्कूल में भोजन नहीं बन रहा है। क्या यही है अच्छे दिन? '' बच्चों के प्रदर्शन वाली इस तस्वीर को गांव के युवक नियाज अहमद तथा सलमान अंसारी ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया और उसे सीधे मुख्यमंत्री के ट्विटर एकाउंट पर टिप्पणी के साथ पोस्ट किया तो मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल ट्विट किया- ''प्लीज शेयर मोर डिटेल आन द सेम। '' युवकों ने स्कूली बच्चों, उनके अभिभावकों तथा प्रधानाध्यापक से पूरा विवरण इकट्ठा कर मुख्यमंत्री को भेज दिया।
No comments:
Write comments