बिजनौर : जिला बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय परिसर में शुक्रवार को शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें समायोजित शिक्षकों के लिए संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया गया। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कहा कि संगठन हमेशा समायोजित शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों के लिए संघर्ष करता रहेगा। 24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में उनके मुकदमें की प्रभावशाली परवी की जाएगी। उनके हकूक की रक्षा के लिए संगठन उच्च स्तरीय अधिवक्ताओं को खड़ा करेंगी। मुख्य अतिथि बीएसए जयकरन यादव ने समायोजित शिक्षकों का शतप्रतिशत नामांकन एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर बल देने का आह्वान किया। बीएसए एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष ने लेखा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं समस्त ब्लाकों के बाबुओं को समायोजित शिक्षकों के वेतन एवं एरियर भुगतान समय पर कराने के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर बीइओ धनेंद्र पाल सिंह, प्रमोद शर्मा, सोमवीर, ईश्कलाल, शिवकुमार, सुभाष चंद्र ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ शिवकुमार ने की। 1कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र देशवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह जाटव, जयवीर, शफीक, शुभम शर्मा, नफी अहमद, काला सिंह, हारुन अहमद बाबू राम तोमर, रूपेश देवी, ऋतु चौधरी, रावेंद्र, नईम, शीशपाल, पवन एवं भागेश आदि मौजूद रहे
No comments:
Write comments