आजमगढ़ : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने रविवार को प्रदेशीय मंत्री नरेंद्र ¨सह के नेतृत्व में डीएवी इंटर कालेज से मशाल जुलूस निकाला। जुलूस राजकीय बालिका इंटर कालेज होता हुआ कलेक्ट्री चौराहे पर सभा के रूप में तब्दील हो गया।
सभा में प्रदेशीय मंत्री नरेंद्र ¨सह ने कहा कि सात अप्रैल 2015 को तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय, सीटी से एलटी की विसंगति और सीबीएससी के बराबर मूल्यांकन पारिश्रमिक पर सरकार से सहमति के उपरांत आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वर्तमान समय में ओमप्रकाश शर्मा विधान परिषद के सभापति हैं।
हमारे संगठन के निर्दलीय समूह के विधायकों चेतनरायन ¨सह, राजबहादुर ¨सह चंदेल, उमेश द्विवेदी व कांती ¨सह द्वारा जब नियम 105 के अंतर्गत कार्य रोको प्रस्ताव लाकर सदन में वक्तव्य की मांग की गई तो ओमप्रकाश शर्मा ने नियम 105 को खारिज करते हुए हमारे विधायकों को मार्शल के माध्यम से सदन से बाहर करा दिया। इससे सिद्ध होता है कि ओमप्रकाश शर्मा शिक्षक विरोधी हैं। वह चाहते तो नियम 105 के अंतर्गत चर्चा कराकर शिक्षकों की मांगों को पूरा करा सकते थे।
इसके विरुद्ध प्रदेशीय अध्यक्ष चेतनरायन ¨सह व संरक्षक राजबहादुर ¨सह के दूरभाष की सूचना पर 15 फरवरी को विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया गया। मशाल जुलूस के पूर्व डीएवी इंटर कालेज में जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक को जिलाध्यक्ष विनय कुमार ¨सह व जिलामंत्री राजेश कुमार राय ने संबोधित किया।
बैठक में सुरेश पांडेय, डा. रामसजीव पांडेय, रामसुभाव यादव, रामाश्रय ¨सह, शिवनरायन ¨सह, बेचू सरोज, जितेंद्र पांडेय, उग्रसेन ¨सह आदि थे।
No comments:
Write comments