अग्निशमन विभाग ने कस्तूरबा विद्यालय में दिया प्रशिक्षण,छात्रओं-गुरुजनों को सिखाए आग पर काबू पाने के गुर
जागरण संवाददाता, सम्भल : गैस सिलेंडरों में लगने वाली आग को काबू करने के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा छात्रओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिससे एलपीजी गैस की वजह से होने वाले अग्नि कांडों को रोका जा सके। 1अग्नि शमन विभाग की ओर से अग्नि दुर्घटनाओं को काबू करने व किसी भी जान माल की होने वाली क्षति पर अंकुश लगाने के लिए पाक्षिक कार्यक्रम मनाया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आग पर काबू करने के तरीकों से प्रशिक्षित किया जा सके। बुधवार को अग्निशमन विभाग द्वारा नगर से सटे मंडी किशनदास सराय में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्रओं को एलपीजी गैस सिलेंडर में लगने वाली आग पर काबू करने के उपायों का प्रशिक्षण दिया गया। अग्निशमन विभाग की ओर से प्रशिक्षण के दौरान छात्रओं को बताया कि आग लगने पर घबराए नहीं, बल्कि संयम बरतते हुए किसी मोटे कपड़े या टाट की मदद से आग बुझाने का प्रयास करे। यदि आग तीव्र है तो उसपर पानी या रेत डाल सकते है। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग को भी जरूर सूचित कर दे।6अग्निशमन विभाग ने कस्तूरबा विद्यालय में दिया प्रशिक्षण
No comments:
Write comments