जागरण संवाददाता, सिंगहा, कुशीनगर: द्वितीय व तृतीय बैच के शेष शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद पर समायोजित करने, महीनो से मानदेय नहीं मिलने की मांग को लेकर रविवार को आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही के आवास पर पहुंचे महराजगंज, सिद्धार्थनगर व कुशीनगर के शिक्षा मित्रों ने उच्चधिकारियों से संपर्क कर समाधान कराने की मांग की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष शाही द्वारा दूरभाष पर बेसिक शिक्षा सचिव आशीष गोयल से संपर्क कर शिक्षा मित्रों के लगभग नौ माह से मानदेय नहीं मिलने की बात कही। इस पर उन्होंने तत्काल अपने ह्वाट्स एप पर मैसेज देने को कहा। कहा कि किसी भी अधिकारी द्वारा लापरवाही की गई है तो कार्रवाई की जाएगी। शाही ने कहा कि तृतीय बैच का परीक्षा परिणाम 29 फरवरी से 2 मार्च के बीच आने की संभावना है। इसके बाद समायोजन हो जाएगा। इस दौरान मिंटू मिश्र, दिनेश शर्मा, जितेंद्र यादव, हरेराम भारती, मोहन गुप्ता, बृजेश पाल, विशुन, सहरता राव, मंजू देवी, संध्या वर्मा, ममता तिवारी, सुमन कुशवाहा, मीरा सिंह, मसीबुन नेशा, राधामोहन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments