राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 जनपद - ललितपुर के प्रतिनिधि मंडल ने
जिलाध्यक्ष -रविकांत ताम्रकार के प्रतिनिधित्व में जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारी ललितपुर से विस्तृत मुलाक़ात कर शिक्षको की समस्याओ से अवगत कराकर
समस्याओ का तत्काल निराकरण किये जाने हेतु कहा ।
ज्ञापन में कहा गया कि :-
- शिक्षको के लेखा कार्यालय व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयो में महीनो से लंबित वेतन अवशेषों के बिल तत्काल लेखा कार्यालय प्रेषित कर शीघ्र भुगतान कराकर खंड शिक्षा अधिकारी व लेखाधिकारी से किसी भी प्रकार के वेतन अवशेष लंबित नहीं होने का प्रमाण पत्र लिया जाए ।
- ड्रेस वितरण में जिन शिक्षको के विरूद्ध कार्यवाही की है उनके स्पष्टीकरण प्राप्त कर/ उनके निर्दोष होने पर अविलम्व उन्हें बहाल किया जाए ।
- माह -दिसंबर 2014 में पदोन्नत शिक्षको के ब्लाको में लंबित वेतन अवशेष बिल तत्काल लेखा कार्यालय प्रेषित कर भुगतान किया जाए ।
- अनुदेशको के मासिक पावना प्रतिमाह खंड शिक्षा अधिकारियो से प्राप्त कर मानदेय का प्रतिमाह भुगतान किया जाये ।
- प्रशिक्षु /गणित विज्ञान शिक्षको के प्रमाण पत्रों की सत्यापन सूची तत्काल कार्यालय में चस्पा की जाए एवं 2 - प्रमाण पत्रों के सत्यापन के आधार पर अविलम्ब वेतन भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए ।
- पदोन्नति के फलस्वरूप तैनात वरिष्ठ शिक्षको का वेतन सीधी भर्ती में तैनात गणित विज्ञान के कनिष्ठ शिक्षको के बराबर निर्धारण कर तत्काल भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए ।
- कालातीत / मृत हो चुके वेतन अवशेष बिलों का अविलम्ब प्री आडिट कराकर भुगतान किया जाए ।
- जिला मुख्यालय में सम्बद्ध लिपिको /लेखाकारो की अस्थाई ड्यूटिया तत्काल निरस्त कर उन्हें मूल विकास खंड भेजा जाए ।
- फरवरी 2016 में एक ही पद पर 10 वर्षो की संतोष जनक सेवा के करने वाले शिक्षको के अविलम्ब चयन वेतनमान निर्धारण की कार्यवाही पूर्ण की जाए ।
इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष - वीरेंद्र रजक , जिला उपाध्यक्ष- नीरज भदौरिया , जिला महामंत्री- अनिल सिंह , जिला कोषाध्यक्ष- कैलाशचन्द्र राणा , जिला संयुक्त मंत्री - शिवकुमार रजक , कमल दास साद , अम्बरीश विश्वकर्मा , ऋतुराज विश्वकर्मा , शंकर लाल सेन , राकेश शर्मा , अंशु नामदेव , दिनेश कुमार अहिरवार आदि उपस्थित रहे ।
No comments:
Write comments