महराजगंज : भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे महराजगंज के बीएसए दफ्तर में वसूली का एक नया खेल चल रहा है। शिक्षकों के एरियर भुगतान के नाम पर इस कार्यालय में लूट मची है । एरियर भुगतान के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये की वसूली हो रही है। जो शिक्षक मना कर दे रहा है उसका एरियर रोक दिया जा रहा है और जो इस सुविधा शुल्क का विरोध कर रहा है उसे बीएसए दफ्तर में ही पीट दिया जा रहा है। इसका भंडाफोड़ नौतनवा के समायोजित शिक्षक राकेश कुमार के साथ घटी घटना के बाद हुआ, जिसमें उनको बीएसए दफ्तर में एरियर भुगतान के नाम पर फोन कर बुलाया गया और फिर पांच हजार घूस मांगा गया । उन्होंने घूस देने से इंकार कर इसकी शिकायत करने के लिए कहा तो उन्हें बीएसए दफ्तर में ही घेर कर पीट दिया गया।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments