कुशीनगर: कस्बा के शहीद पार्क में रविवार को विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। इस दौरान अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए 23 फरवरी को इलाहाबाद में आयोजित धरना व प्रदर्शन हेतु जिला संयोजक व सह संयोजकों की घोषणा की गई और जिम्मेदारियां बांटी गई। अध्यक्षता करते हुए जिला महामंत्री राजेश शुक्ल ने कहा कि सरकार की उदासीनता के चलते शिक्षकों के समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। सरकार द्वारा पिछले चार वर्षों से स्थानांतरण पर रोक लगाने की वजह से शिक्षक अपने गृह जनपद में नहीं जा पा रहे हैं। पूर्व में एसोसिएशन द्वारा आंदोलन करने के बाद लगभग 40 हजार शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ था। शेष बचे शिक्षकों की वरिष्ठता बरकरार रखते हुए उनके गृह जनपद में स्थानांतरण के लिए 23 फरवरी को इलाहाबाद में धरना दिया जाएगा। उपाध्यक्ष अवनीश ¨सह, दिलीप पांडेय, अविनाश शुक्ला, संजय यादव ने शिक्षकों से भागीदारी करने की अपील की। सर्वसम्मति से ब्लाक अध्यक्ष कप्तानगंज अरूण वर्मा को धरने के लिए जिला संयोजक एवं कृष्णपाल ¨सह व आदर्श गुप्त को सह संयोजक नियुक्त किया गया। संचालन कोषाध्यक्ष उमेश यादव ने किया। इस मौके पर अश्विनी ¨सह, मो. आरिफ, राजेश पांडेय, अमिताभ पटेल, संतोष, प्रमोद यादव, रजनीश त्रिपाठी, दिलीप ¨सह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments