महराजगंज : आदर्श लाक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रेरकों ने नवीकरण पत्र एवं मानदेय भुगतान को लेकर डायट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन डायट प्राचार्य को सौंपा
जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी ने कहा कि प्रेरकों को बीस माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जबकि निदेशालय द्वारा प्रेरकों का मानदेय जिले पर भेजे हुए छह माह से अधिक हो गया है। प्रेरकों के तीसरी किश्त का मानदेय जिले पर आए हुए लगभग पन्द्रह दिन से ऊपर हो गया है। दोनों का बजट जोड़कर दस माह का प्रेरक मानदेय जिले पर पड़ा हुआ है । लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण सभी ब्लॉकों में प्रेरकों का मानदेय भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा लगभग छह माह पूर्व ही प्रेरकों का नवीकरण होने के बावजूद भी विभाग द्वारा आज तक नवीकरण पत्र नहीं बांटा गया है।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments