संसू, गोंडा: प्राथमिक स्कूल में बदहाली के मामले में कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। डीएम ने ग्राम प्रधान की शिकायत पर बीएसए से ¨बदुवार रिपोर्ट मांगी है। मामला तरबगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिपरीरोहुवा का है। यहां के प्रधान विनय कुमार शुक्ल ने शनिवार को डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि स्कूल में दिसंबर 2015 से मध्यान्ह भोजना योजना का संचालन बंद है। जिससे बच्चों को भूखे पेट लौटना पड़ रहा है। स्कूल में शिक्षक भी समय से नहीं आते, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रहे हैं। सरकारी अभिलेखों में स्कूल के नाम से भूमि दर्ज नही है। स्कूल में शौचालय, चहारदीवारी आदि व्यवस्थाएं नही है। प्रधान ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांगी है।
No comments:
Write comments