मंगलवार को बड़रांव ब्लाक के शिक्षकों नें विशिष्ट बीटीसी कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी रतनपुरा के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया । शिक्षकों नें बीईओ पर अध्यापकों से धन उगाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की । शिक्षकों का आरोप है कि बीईओ रतनपुरा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए घूस नहीं देने वाले अध्यापकों का चयन वेतनमान की पत्रावली अपने यहाँ रोक रखा है। जबकि नियमानुसार 31 दिसंबर तक सभी पत्रावलीयां अगली कार्यवाही के लिए बीएसए के यहाँ पहुँच जाना चाहिए था। लेकिन रतनपुरा का एबीएसए इन पत्रावलीयों को आज तक दबा कर रखा है।
बड़रांव ब्लाक अध्यक्ष रबिन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शिक्षकों नें आरोप लगाया कि यहाँ के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार किया जाता है। उनके द्वारा शिक्षिकाओं के साथ भी असंसदीय भाषा का प्रयोग किया जाता है। इससे सभी शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।
जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज़ खांन नें कहा कि प्राथमिक विद्यालय साहूपुर की सहायक अध्यापिका पूनम सिंह का पिछले 18 महिनों से वेतन रोक रखाना , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बार बार आदेशित करने के बावजूद वेतन नहीं देना तथा अपने उच्चाधिकारीयों के आदेशों की अवहेलना करना खंड शिक्षा अधिकारी रतनपुरा की आदत बन गई है। जिलाधिकारी महोदय अगर रतनपुरा खंड शिक्षा अधिकारी का संज्ञान नहीं लेंगे तो रणनीति के तहत संघीय नियमों के अंतर्गत आंदोलन / धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
इस दौरान विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेल. एसोशिएशन मऊ के उपाध्यक्ष अरूण मौर्या, वरिष्ठ ब्लाक उपाध्यक्ष मकरध्वज सिंह, महामंत्री संजय भारती, संगठन मंत्री मनोज गुप्ता, संयोजक ब्रजेश पांडेय, कोषाध्यक्ष नीरज दूबे, योगेश, हरिहर यादव, मिथिलेश कुमार, कमरूज्ज़मा खान, खूर्शीद अहमद, फखरेआलम, मनोज कुमार सहित बहुत से शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Write comments