जासं, शाहजहांपुर : पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आवाहन पर गुरुवार की रात जिला कोषागार के समक्ष जिलाध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया। देर रात जिला कोषागार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त व लेखाधिकारी को शुक्रवार तक सौ फीसद एरियर भुगतान का आश्वासन दिया था। आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया था। लेकिन आश्वासन में प्रगति न देखकर संघ के सैकड़ों महिला-पुरुष शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय पर दोपहर तीन बजे तक हंगामा काटा। इसके पश्चात नारेबाजी करते हुए तीन बजे समस्त समायोजित शिक्षक जिला कोषागार में एकत्रित हुए। कोषागार अधिकारी से समस्त ब्लाक का एरियर प्रत्येक दशा में भेजने की मांग की।
No comments:
Write comments