लखनऊ। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2016 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी गुरुवार को काफी परेशान रहे। उनकी परेशानी की वजह सर्वर की रफ्तार धीमी रहना था। आवेदन करने में उन्हें घंटों साइबर कैफे में बैठना पड़ा। अभ्यर्थियों का कहना है कि बीच-बीच में सर्वर धीमा हो जा रहा है। इसके चलते आवेदन की दोबारा प्रॉसेस अपनाना पड़ रहा है। ऐसे में एक फॉर्म भरने में घंटों समय लग जा रहा है।राज्य सरकार ने इस वर्ष राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन तीन फेज में भरना है। पहले फेज में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उन्हें नौ अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। इसके आधार पर दूसरे फेज में अभ्यर्थियों को इंटरनेट बैकिंग, डेबिट व क्रेडिट कार्ड या ई-चालान के माध्यम से किसी भी एचडीएफसी बैंक की किसी भी शाखा में परीक्षा शुल्क जमा करना है। लेकिन सर्वर की धीमी रफ्तार की वजह से अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में काफी दिक्कतें हो रही हैं।
(डेली न्यूज एक्टिविस्ट)
No comments:
Write comments