लखनऊ : शैक्षिक सुधार एवं छात्र-शिक्षक समस्याओं पर माध्यमिक शिक्षक इस बार बरेली में मंथन करेंगे और फिर उस पर आगामी रणनीति बनाएंगे। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ का तीन दिवसीय प्रदेशीय सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी छह फरवरी से आठ फरवरी तक बरेली के एमएम इंटर कालेज में आयोजित किया गया है।
इस प्रदेशीय सम्मेलन में माध्यमिक शिक्षक मुख्य रूप से दो प्रस्ताव रखेंगे और उन पर चर्चा करते हुए उन्हें पारित करेंगे। मुख्य रूप से शिक्षक पूर्ववर्ती सत्र परिवर्तन के लिए मुखर होंगे और एक अप्रैल की जगह एक जुलाई से सत्र कराने के लिए प्रदेश सरकार पर दबाव बनाने के लिए प्रस्ताव पारित करेंगे। इसके अलावा शिक्षक व छात्र समस्याओं पर भी प्रस्ताव पारित करेंगे। इस प्रस्ताव में विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति का मुख्य बिंदु होगा। तीन दिवसीय इस सम्मेलन की अध्यक्षता एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा करेंगे। शर्मा ने सम्मेलन में शैक्षिक सत्र पूर्ववर्ती जुलाई से करने को लेकर प्रस्ताव पारित करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में सातवें वेतन आयोग की सिफारिश, विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी, विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, वित्तविहीन शिक्षकों के नियमितीकरण, पुरानी पेंशन बहाली सहित कई मुद्दों पर शिक्षक चर्चा करेंगे और आगामी रणनीति बनाएंगे।
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता आरपी मिश्र ने कहा है कि मौजूदा शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से होने पर तमाम सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सत्र परिवर्तन के लिए शिक्षक प्रस्ताव पारित करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में शिक्षकों को निश्शुल्क चिकित्सा भत्ता, कम्प्यूटर शिक्षकों के लिए पद सृजित करने समेत कई अन्य मांगों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
No comments:
Write comments