📌 कमिश्नर वाराणसी को दिए शिकायती पत्र में महिला शिक्षकों ने ग्राम प्रधान और बीएसए के मकान मालिक पर लगाये गम्भीर आरोप ।
📌 कार्रवाई न होने पर शिक्षक संघ् ने जिले भर के स्कूलों को बन्द करने की चेतावनी दी ।
📌 कमिश्नर ने AD बेसिक वाराणसी से जाँच कराणे की बात कही ।
📌 ग्राम प्रधान की हरकत से महिला शिक्षकों में दहशत ।
जौनपुर । जिले के करंजाकला ब्लॉक अंतर्गत मुरादगंज ग्राम सभा में स्थित प्राइमरी स्कुल की अध्यापिकाओं ने आज वाराणसी के कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण से मिलकर बीएसए के मकान मालिक व ग्राम प्रधान द्वारा स्कुल की महिला शिक्षकों के साथ अभद्र , अश्लील अमर्यादित आचरण करने तथा चारित्रिक शोषण व् उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है । इस बावत बीएसए और उनके मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।इस मामले में आयुक्त श्री गोकर्ण ने एड़ी बेसिक वाराणसी से जाँच कराने के बाद कार्रवाई की बात कही ।
स्कुल की प्रधानाध्यापिका साधना बिन्द व् सहायक अध्यापिका अनीता देवी अर्चना व् अनीता ने शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम प्रधान मुरादगंज श्री नाथ यादव अपने साथियों के साथ आये दिन विद्यालय में आकर महिला शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार करते हैं । उनका आरोप है कि शिकायत करने की बात पर ग्राम प्रधान द्वारा बीएसए से कार्रवाई कराने की धमकी देते हैं ।
इस मामले में शिक्षक संघ् अध्यक्ष अमित सिंह व् मंत्री संजय सिंह ने कहा कि अगर उत्पीड़न करने वाले ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई नही की गयी तो जिले भर में आंदोलन होगा । ग्राम प्रधान श्री नाथ यादव ने आरोपों को सिरे से नकारते हुए शिक्षकों पर समय से न आने का आरोप लगाया साथ ही बीएसए का मकान मालिक होने की बात स्वीकार की और स्कुल में जाकर जाँच करने की बात मानी ।
उधर बीएसए परमहंश यादव ने इस बावत पूछे जाने पर कहा कि मैं श्रीनाथ यादव के मकान में किराये पर रहता हु शेष आरोप के बारे में अनभिज्ञता जताई ।
No comments:
Write comments