हमीरपुर में बीएसए ऑफिस में लगी आग, महत्वपूर्ण अभिलेख खाक
बीएसए के वरिष्ठ लिपिक के कक्ष में शुक्रवार भोर में अराजकतत्वों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग से महत्वपूर्ण पत्रावलियों के साथ ही करीब तीन प्रशिक्षु अध्यापकों के मूल शैक्षिक अभिलेख खाक हो गए हैं। इस घटना से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की तहरीर थाने में दी गई है।
वरिष्ठ लिपिक संजीव खरे ने बताया कि सुबह 5:40 बजे सहायक अध्यापक आशुतोष गोस्वामी ने फोन से सूचना दी कि उनके कक्ष में आ लगी है। जब वो मौके पर पहुंचे तब तक आग बुझ चुकी थी। मगर महत्वपूर्ण अभिलेख जो मेज में रखे थे वो जल चुके थे। वरिष्ठ लिपिक के अनुसार आग से प्राथमिक विद्यालय में प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के अंतर्गत 72 हजार 825 सहायक अध्यापक की नियुक्ति संबंधी पत्रावली, पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गणित/विज्ञान सहायक अध्यापक की नियुक्ति संबंधी मूल पत्रावली, काउंसिलिंग से संबंधित पंजिकाएं, प्राथमिक विद्यालय में 15 हजार सहायक अध्यापक की भर्ती से संबंधित पत्रावली, उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित पत्रावली, मूल अभिलेख लेने व वापस किए जाने संबंधी पत्रावली व दो-तीन अभ्यर्थियों के मूल शैक्षिक अभिलेख आदि खाक हो गए हैं।
पेट्रोल से भरी बोतल मिली
वरिष्ठ लिपिक ने बताया कि कक्ष में खिड़की के रास्ते पेट्रोल डालकर आग लगाई गई है। आग लगाने वाले अराजकतत्व पेट्रोल से भरी बोतल स्टेनों के कक्ष की खिड़की के पास छोड़ गए हैं। जबकि इस कक्ष में भी पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की गई है क्योंकि कक्ष से पेट्रोल की बदबू आ रही थी
No comments:
Write comments