विभाग को पता नहीं सत्यापन में लगेगा ड्राफ्ट
बदायूं : प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों को समायोजित करके सहायक अध्यापक बनाया गया है। जिनके शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य चल रहा है। एक समायोजित महिला शिक्षामित्र के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्र 30 सितंबर वर्ष 2015 को पटना के माध्यमिक शिक्षा के बोर्ड को भेजे गए थे, लेकिन सत्यापन वापस नहीं आया। बेसिक शिक्षा के जिम्मेदारों से शिकायत की तो सत्यापन के लिए रिमाइंडर भेजा गया। इसके बाद भी सत्यापन वापस न आने पर वह खुद बोर्ड पहुंचीं और सत्यापन की जानकारी ली तो बताया गया कि सत्यापन के साथ विभाग की ओर से सौ रुपये का ड्राफ्ट भेजा जाए तब ही सत्यापन बोर्ड से जाएगा। महिला ने यह बात बुधवार को बीएसए कार्यालय में बताई तो कर्मचारियों ने जानकारी न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया और महिला से खुद ही सौ रुपये का ड्राफ्ट बोर्ड में जमा करने को कह दिया।
No comments:
Write comments