आजमगढ़ : समायोजन को लेकर संघर्षरत शिक्षामित्रों ने रविवार को जिला मुख्यालय पर बैठक कर संगठन के एकजुटता के प्रति हुंकार भरी। नगर के कलेक्ट्रेट क्षेत्र स्थित रिक्शा स्टैंड चौराहे पर आयोजित बैठक को आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।संगठन के संयुक्त मंत्री हनुमान राय ने कहा कि आगामी चार मार्च को सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे को मजबूत पैरवी करके समायोजन के वंचित शिक्षामित्रों के भविष्य को बचाने का प्रयास किया जाएगा। मनेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में नियुक्त शिक्षामित्र तन-मन-धन से संगठन का सहयोग करें। ताकि सुप्रीम कोर्ट में समायोजन की लड़ाई में विजय मिल सके। जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को नामित करके पैरवी करने की तैयारी है। ऐसे में हम सभी की एकजुटता ही संगठन को बल प्रदान करेगा। संचालन नागेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर सुभाष सिंह, सब्बीर अहमद, विपिन सिंह, संतोष यादव, सुधाकर सिंह, पूजा, ऊषा, सुनीता, किरन, गुलजार, साहिना, रोशन, मंजूलता, फरहाना, मनीष सिंह, अरुण सिंह, अशोक चंद आदि उपस्थित रहे
No comments:
Write comments