लखनऊ : पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत मृतक आश्रित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। लक्ष्मण मेला मैदान में उप्र प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणोत्तर कर्मचारी संघ के बैनर तले आए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सरकार पर योग्यता का अपमान करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने प्रदेश सरकार से स्नातक व परास्नातक उत्तीर्ण मृतक आश्रित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि वह टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद ही नियुक्ति करने की शर्त भी मानने को तैयार हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र गोस्वामी ने मुख्यमंत्री से योग्यता के आधार पर पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सहायक अध्यापक, लिपिक नियुक्त करने की मांग की। इसके अलावा मृतक आश्रित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पद नाम कार्यालय सहायक किया जाए।
महामंत्री जुबेर अहमद ने कहा कि अगर सरकार इस संबंध में फैसला नहीं करती है तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। धरने में विनोद यादव, पंकज वाजपेयी, अजीत सिंह सहित कई लोग शामिल थे।
No comments:
Write comments