अंबेडकरनगर : जिलाधिकारी विवेक ने परिषदीय स्कूलों के मंडलीय प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में आधार की भूमिका खेल प्रतियोगिताएं निभाती हैं। मन और मस्तिष्क के अलावा शरीर को स्वस्थ रखने में खेलों का अहम योगदान रहता है। इसके अलावा अनुशासन की गजब की सीख खेलों में मिलती है। वहीं विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनाने के लिए इसे कॅरियर के तौर पर निखारने का मौका मिलता है। जिलाधिकारी ने इसके लिए ग्रामीण स्तर पर छात्रों को विविध खेल विधाओं में जोड़ने की महती जरूरत पर बल दिया।
जिला मुख्यालय के एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम पर आयोजित प्रतियोगिता में जिलाधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित किया। यहां उपस्थित बेसिक के सहायक शिक्षा निदेशक रामशंकर ने जिलाधिकारी को बुके देते हुए बैज अलंकरण कर स्वागत किया। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. आरबी मौर्य ने एडी बेसिक रामशंकर तथा उर्दू के उप निरीक्षक शिवभूषण लाल श्रीवास्तव समेत फैजाबाद के बीएसए प्रदीप कुमार द्विवेदी, बाराबंकी के बीएसए प्रताप नारायण ¨सह, सुल्तानपुर के बीएसए रमेश यादव तथा अमेठी के बीएसए आनंद कुमार पांडेय का बैज अलंकरण करते हुए माल्यापर्ण कर स्वागत किया। प्रतियोगिता की कमान संभाल रहे खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय चंद्रभूषण पांडेय तथा भीटी के खंड शिक्षा अधिकारी केपी ¨सह के साथ जनपद के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, आरपी राम, अशोक गौतम, अरुण यादव, रामचंदर मौर्य, बड़कऊ वर्मा, शैलेंद्र त्रिपाठी से विभिन्न जिले से आए खंड शिक्षाधिकारियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। यहां मोहम्मद हसन, सुधीर चतुर्वेदी, दिनेश नारायण ¨सह व रामपलट ¨सह के अलावा शिक्षक संगठनों के मंडलीय एवं जनपदीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। मंडलीय प्रतियोगिता के आगाज से पहले उक्त जनपदों से प्रतिभाग को आए खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि को बैंडबाजे के साथ सलामी देते हुए जनपद का झंडा थाम मार्च पास्ट निकाला। प्राथमिक विद्यालय एनटीपीसी की छात्राओं ने स्वागतगीत में उपस्थित लोगों को प्रतियोगिता में पधारने के लिए आभार जताया। तदुपरांत नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। वहीं प्रतियोगिता से पहले छात्रों ने मार्चपास्ट और पीटी में जमकर पसीना बहाया।
No comments:
Write comments