महराजगंज : प्रभारी बीएसए महेन्द्र प्रसाद ने पूर्व घोषित बसंत पंचमी की छुट्टी वाले दिन शुक्रवार को परतावल ब्लॉक में परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। शुक्रवार की छुट्टी शनिवार को करने का आदेश पहले ही दिए गए थे। प्रभारी बीएसए महेन्द्र प्रसाद बीईओ विजयानन्द के साथ प्राथमिक विद्यालय छातीराम पहुंचे। यहाँ बच्चों की संख्या ठीक थी, उन्होंने बच्चों से प्रश्न भी पूछा । विद्यालय में साफ-सफाई मिलने पर प्रधानाध्यापक वसीम बानो की सराहना भी की।
खबर साभार : 'अमर उजाला'
No comments:
Write comments