चांदपुर: सात माह से मानदेय न मिलने से मिड-डे मील का खाना बनाने वाले रसोइयों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इससे उन्हें भारी परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है। जल्द ही मानदेय न मिलने पर उन्होंने हड़ताल की चेतावनी दी। विकास खंड हल्दौर के अंतर्गत ग्राम पिलाना, कुलचाना, मोहनपुर, अखलासपुर, सल्लाहपुर, गांगू नंगला, उमरीपीर व सिसौना के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में मिड डे मील का खाना बनाने वाली रसोइयों की तैनाती है। उषा, बाला देवी, किरन, गीता, करेशना, मुन्नी, आदि ने बताया कि पिछले सात माह उन्हें एक फूटी कौड़ी तक नहीं मिली है। जिससे उन्हें भारी परेशानी हो रही है। सात माह से उन्हें मानदेय नहीं मिल सका है, जबकि इस संबंध में वह कई बार अधिकारियों व प्रधानाध्यापकों से बात कर चुके हैं, पर कोई सुनवाई नहीं होती।
No comments:
Write comments