राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र० जनपद-ललितपुर मंडलीय अध्यक्ष -पं0अरविन्द तिवारी एवं जिलाध्यक्ष-रविकांत ताम्रकार के संयुक्त प्रतिनिधित्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , ललितपुर को एक ज्ञापन सौपकर शिक्षको की निम्नलिखित समस्याए निस्तारित करने हेतु कहा ।
शासन के आदेश के क्रम में शिक्षामित्रो से शिक्षक के पदों पर समायोजित शिक्षको के वेतन व वेतन अवशेष का तत्काल भुगतान किया जाए
प्रशिक्षु शिक्षको के सत्यापन तत्काल कराकर वेतन व वेतन अवशेष भुगतान करने तथा सत्यापन सूची सार्वजनिक की जाए ।
मोबाईल लोकेशन में शिक्षको का शोषण कदापि नहीं किया जाए तथा लोकेशन में मोबाइल स्विच आफ हो या काल रिसीव ना हो तब किसी प्रकार के स्पष्टीकरण ना लेते हुए संकुल या BEO या जिला समन्वयक द्वारा स्वयं जाकर धरातलीय समीक्षा की जाए।
निरीक्षण , शैक्षिक सपोर्ट रखते हुए किये जाए व कमी होने पर कमी में सुधार करने हेतु 2 अवसर दिए जाए
तथा निरीक्षण में शिक्षको को प्रोत्साहित किया जाए ।
शिक्षा की गुणवता को द्रष्टिगत रखते हुए शिक्षको की बोर्ड परीक्षा / महाविद्यालय की परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटिया कदापि नहीं लगाई जाए ।
अनुदेशको का मानदेय व शिक्षको का वेतन प्रत्येक माह की 1-तारीख को भुगतान किया जाना सुनिश्चित करते हुए अनुदेशको के मानदेय व शिक्षको के वेतन भुगतान में
विलम्ब के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए ।
ब्लाक सह समन्वयको से ब्लाको में लेखाकार के कार्य कदापि ना लिए जाए ।
अधिकारियों की लापरवाही के कारण शिक्षको के पूर्व के वित्तीय वर्षो के लम्वित वेतन- अवशेष बिल जो मृत / कालातीत हो चुके है का तत्काल भुगतान किया जाए ।
No comments:
Write comments