लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से शुक्रवार को पेश किए गए बजट में
अशासकीय शिक्षकों के मानदेय के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किए जाने पर
शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शिक्षक संगठनों ने मुख्यमंत्री का
आभार जताया और कहा कि सपा ने अपने वादे पूरे किए। आदर्श माध्यमिक शिक्षक
संघ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आशालता सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में
मानदेय का प्रावधान करके बता दिया है कि उनकी ‘कथनी और करनी मे भेद नही’
है। साथ ही वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन शिक्षा एंव
शिक्षकों के उत्थान के रूप मे साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस
सरकार द्वारा 30 वर्ष पहले शिक्षकों के लिए बनाए गए काले कानून के कारण इन
शिक्षकों को कोई मानदेय नही दिया जाता था। अब इसमें बदलाव कर दिया गया है।
संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संयोजक तेज नारायण पांडेय ने कहा कि
मुख्यमंत्री द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय का बजट सदन में पारित
करके वित्तविहीन शिक्षकों को जो गिफ्ट दिया है। वह बड़ी सौगात है। विदित हो
कि पिछले 10 दिन से अधिक समय से वित्तविहीन शिक्षक मानदेय की मांग को लेकर
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
No comments:
Write comments