घर से पानी लेकर विद्यालय जाते हैं बच्चे,बीआरसी व बीडीओ कार्यालय में की गई शिकायत, नहीं ठीक हुए हैंडपंप
जिम्मेदार के बोल1खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने बताया कि एनपीआरसी से बैठक में खराब हैंडपंपों की सूचना मांगी गई है। सूचना मिलने के बाद अगली कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भेजा जाएगा
संसू, धानेपुर (गोंडा): परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्रों की एं कम नहीं हो रही हैं। स्कूल में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप खराब हैं। छात्र घर से बोतल में पानी लाने के लिए विवश हैं। यही नहीं, मिडडेमील योजना संचालित करने के लिए रसोईया गांवों में जाकर पानी ला रहे हैं। बीआरसी पर खराब हैंडपंपों की सूचना तक नहीं है।1मुजेहना ब्लॉक में 34 उच्च प्राथमिक व 109 प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में 8086 छात्र व 9213 छात्रएं अध्यनरत हैं। पूरेबोधी, रैगांव, बैजपुर, राजापुर, भवानीपुर, पेड़ारन आदि उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा त्रिलोकपुर, छजवा, दुर्जनपुर, जिगना, शिवदयाल खरिहा, कोल्हुआ, नौवागांव, रामपुर दुबावल आदि प्राथमिक विद्यालय में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप खराब हैं। संबंधित प्रधानाध्यापकों ने इसकी सूचना खंड शिक्षाधिकारी व खंड विकास अधिकारी कार्यालय में दी। लेकिन कई माह बाद भी स्कूलों में लगे हैंडपंप ठीक नहीं हुए हैं। हालत यह है कि परिषदीय विद्यालयों में लगे हैंडपंपों के खराब होने से छात्र अपने घर से पानी बोतल में पानी लाने को विवश हैं। छात्रों को शौच में भी परेशानी होती है। रसोईयों को मध्याह्न भोजन पकाने के लिए पानी दूसरे मजरों या आसपास के घर से लाना पड़ता है। परिषदीय विद्यालयों के छात्र दो बूंद पानी पीने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। बीआरसी मुजेहना पर खराब हैंडपंप की सूचना उपलब्ध नहीं है।
No comments:
Write comments