गोरखपुर (ब्यूरो) । जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विजेताओं को बीएसए ओमप्रकाश यादव व जिला अध्यक्ष श्रीभक्त राज त्रिपाठी ने पुरस्कार दिया। सहजनवा की टीम ने सभ्ाी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ओवरऑल चैंपियन का िब जीता। प्राथमिक बालक वर्ग के 500 मीटर दौड़ में राजकुमार प्रथम, सौरभ चौरसिया द्वितीय, राजकुमार तीसरे स्थान पर रहें। 100 मीटर दौड़ में नीरज प्रथम, सौरभ चौधरी द्वितीय, प्रिंस तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में आकाश प्रथम, सौरभ द्वितीय और चंदन तीसरे स्थान पर रहे।
लंबी कूद प्रतियोगिता में राजकुमार प्रथम, आकाश द्वितीय और नीरज तीसरे स्थान पर रहे। खो-खो में बांसगांव विजेता और कैंम्यिरगंज उप विजेता रही। कबड्डी में गोला विजेता और सहजनवां उप विजेता रही। प्राथमिक बालिका वर्ग 500 मीटर में अंकिता पाल प्रथम रहीं। 100 मीटर दौड़ में स्नेहिल सिंह प्रथम, अर्चना यादव द्वितीय, नेहा तीसरे स्थान पर रहीं। लंबी कूद में ज्योति प्रथम, रोशनी द्वितीय, महिला तीसरे स्थान पर रहीं। खो खो में बांसगांव विजेता रहा। कबड्डी में गोला विजेता, रहा। जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में जगदीश प्रथम स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में दीपक यादव प्रथम रहे। लंबी कूद में निवास प्रथम, राकेश द्वितीय और नीरज तीसरे स्थान पर रहे। ऊंची कूद में विकास, जगदीश द्वितीय और अंगद तीसरे स्थान पर रहे। चक्रक्षेपण में अफजुल प्रथम, अजय साहनी द्वितीय, जहीर अली, अशोक तीसरे स्थान पर रहे। खो खो में गोला विजेता, कैम्पियरगंज उपविजेता रही। कबड्डी में बड़हलगंज विजेता रहा।
बीएसए ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित कियाजनपदीय बाल क्रींडा प्रतियोगिता में सहजनवां बना ओवर आल चैंपियन
No comments:
Write comments