संवादसूत्र, बलरामपुर : संघ द्वारा लगातार शिक्षकों का अंतरजनपदीय स्थानांतरण और पुरानी पेंशन नीति को बहाल किए जाने की मांग की जा रही है। इन्हीं मांगों के समर्थन में संघ द्वारा चार मार्च को लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यह बातें प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राघवेंद्र उपाध्याय ने कही। कहा कि इस धरने को सफल बनाने के लिए जिला से बड़ी संख्या में शिक्षक इसमें शामिल हो रहे हैं। जिससे सरकार पर अपनी मांगों को पूरा किए जाने का दबाव बनाया जा सके। कहा कि शिक्षक कई वर्षो से अपने घर से दूर अन्य जनपदों में रहकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार को इनकी कोई परवाह नहीं है। सरकार द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भी अबतक अंतरजनपदीय स्थानांतरण के संबंध में कोई नीति निर्धारण नहीं किया गया है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे संयोजक सच्चिदानंद ने कहा कि अंतरजनपदीय स्थानांतरण के संबंध में सरकार द्वारा टालमटोल किए जाने से शिक्षकों के रोष बढ़ता ही जा रहा है। जिसका परिणाम सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। तुलसीपार्क में आयोजित इस बैठक में अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर दिनेश यादव, संतोष निषाद, आकाश मल्होत्र, चंद्रशेखर, संदीप विकास, विनोद विजयपाल आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments