महराजगंज : तराई के जिले महराजगंज में शहर से लेकर देहात तक खुले स्कूलों में चलने वाले छोटे-बड़े वाहनों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। फायदा हाथ में हो तो कायदा ताक में रखकर यहाँ कार्य होता है। खटारा बसों से बच्चे ढोए जा रहे हैं। इससे हर समय बच्चों की जान पर खतरा महसूस होता रहता है। जिले के स्कूलों में चलने वाले पचास फीसद वाहन अनफिट व खटारा हो चुके हैं। इन वाहनों की नियमित जांच तक नहीं कराई जाती।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments