संसू, गोंडा: कर्नलगंज के प्राथमिक विद्यालय धौरहरा के आदर्श शिक्षक रवि प्रताप सिंह का चयन नई दिल्ली में आयोजित होने वाली एनसीईआरटी में सहभागिता के लिए किया गया है। प्राथमिक विद्यालय धौरहरा का जनपद के आदर्श स्कूल के रूप में चयन हुआ है। इस पुरस्कार में स्कूल को एक लाख बीस हजार रुपये दिया जाएगा। रवि प्रताप ने अपने कार्य, लगनशीलता और प्रतिभा के दम से बेसिक शिक्षा विभाग की तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद शिक्षक धर्म के उस मानवीय पहलू को हासिल कर दिखाया है। वर्ष 1989 में जन्मे रवि प्रताप विश्व गौरैया संरक्षण सूची में स्थान मिल चुका है। यही नहीं, पृथ्वी दिवस पर वा¨शगटन से प्रमाण पत्र, जैव विविधता दिवस पर कोरिया में आयोजित विश्व सम्मेलन में गूगल मैप पर स्कूल को स्थान और स्कूल के कार्यक्रम को विश्व के प्रतिभागियों को दिखाया जा चुका है। जैसी उपलब्धियां उन्हें मिल चुकी हैं। इसके अलावा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर डब्ल्यूएचओ से बधाई पत्र प्राप्त, डायट एल्युमनाई डे पर प्रदेश स्तरीय पुरस्कार, पर्यावरण शिक्षण केंद्र लखनऊ द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जा चुका है। रवि खंड शिक्षा अधिकारियों के प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में छात्रों की उपस्थिति विषय पर संबोधन भी कर चुके हैं।
No comments:
Write comments