देवरिया : खेल न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि बच्चों के अंदर नैतिक मूल्यों के विकास का प्रमुख माध्यम है । बच्चे खेलकूद के मैदान में आपसी समन्वय, सदभाव, अनुशासन एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को अपने जीवन में उतारते हैं।
यह बातें पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने कही। वह गुरुवार को स्व.रवींद्र किशोर शाही स्टेडियम में जनपदीय बेसिक शिक्षा क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह अतिश्योक्ति नहीं होगा कि खेल के मैदान में न सिर्फ प्रतिभावान खिलाड़ी निखरकर बाहर आता है, बल्कि खेल के मैदान में देश का जिम्मेदार नागरिक निर्मित होता है।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय है। इसके लिए संबंधित विद्यालय के शिक्षक, ब्लाक व्यायाम शिक्षक और प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से बच्चों को तराशने में जिसने भी अपना योगदान दिया है वह सभी लोग बधाई के पात्र हैं ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी पीके सिंह ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के इन बच्चों की खेल प्रतिभा भविष्य के लिए शुभ संकेत है। इसके पूर्व मुख्य अतिथि का बीएसए ने बुके देकर स्वागत किया। तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया।
देवरिया सदर रहा ओवरआल चैंपियन
देवरिया : दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में तहसील देवरिया सदर ओवल आल चैंपियन रहा। जबकि सलेमपुर उप विजेता रहा। प्राथमिक संवर्ग बालक वर्ग में बाल्मीकि रुद्रपुर तहसील, प्राथमिक बालिका वर्ग में शांति देवरिया, पूमावि संवर्ग बालक वर्ग में राहुल सलेमपुर, पूमावि संवर्ग बालिका वर्ग में प्रियंका यादव बरहज तहसील व्यक्तिगत चैंपियन रहे। प्रतियोगिता में सफल सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एसपी प्रभाकर चौधरी ने पुरस्कृत किया।
No comments:
Write comments