जासं, बदायूं : जिले में होने वाले कमिश्नर के दौरे की सूचना पर बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी शुरू कर दी हैं। रास्ते पर पड़ने वाले हर विद्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है। स्टाफ व ग्रामीणों से भी बात की जा रही है। जिले के अच्छे परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों इसकी जिम्मेदारी दी गई है। उनकी तैनाती वाले विद्यालय जैसी व्यवस्थाएं अन्य विद्यालयों में कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।जिले के रास्तों के व रोड से सटे परिषदीय विद्यालयों में साफ-सफाई, योजना का सही संचालन, छात्र-छात्रओं की उपस्थिति आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। जिले में सुव्यवस्थित माने जाने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से विद्यालयों का निरीक्षण कराया जा रहा है, जो विद्यालयों में जाकर वहां के प्रधानाध्यापकों को तरीके समझा रहे हैं। बुधवार को बीएसए आंनद प्रकाश शर्मा ने उझानी विकास क्षेत्र के तेहरी, जगत विकास क्षेत्र के मलगांव आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया। साथ ही बिसौली विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुंवरसेन, डॉ. जुगल किशोर मौजूद रहे।गांव तेहरा के परिषदीय विद्यालय में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश देते बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा।
No comments:
Write comments