संवादसूत्र, हैदरगढ़, बाराबंकी : प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका ने अपने वेतन से गरीब छात्र-छात्रओं के लिए गर्म कपड़े खरीदकर वितरित किया। यह पहली बार हुआ जब शिक्षिका द्वारा कपड़े दिए गए हो। अब तक यही होता रहा है कि अध्यापक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अध्यापिका ने एक मिशाल कायम की है। हैदरगढ़ क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षिका ने अनोखा उदाहरण प्रस्तुत करके शिक्षित समाज को प्रेरणा देने का कार्य किया है। जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है। शिक्षिका को हैदरगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रानीपुर में कार्यरत समायोजित शिक्षिका अन्नपूर्णा मिश्र ने अपना प्रथम वेतन पाने के बाद विद्यालय के समस्त बच्चों को जर्सी, स्वेटर गर्म कपड़ा वितरित किया है। इस कार्य की पूरे गांव व क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है। बता दें कि अन्नपूर्णा हृदय रोग से ग्रसित रहने के बाद भी सामाजिक कार्यों तन, मन, धन से समर्पित रहती है।
No comments:
Write comments