जागरण संवाददाता, बहादुरपुर, बस्ती : विकासखंड मुख्यालय के प्राथमिक विद्यालय परिसर में रसोइयों ने अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरा। अपनी मांगों को माने जाने के लिए धरने की रणनीति भी तैयार की। रसोइया कल्याणकारी समिति के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद रावत ने कहा कि रसोइया बहुत कम पैसे में विद्यालयों में भोजन बनाने का काम कर रहे हैं। इतने कम पैसे में परिवार का भरण पोषण संभव नहीं है। उसके बावजूद सरकार व विभाग रसोइयों से उनकी रोजी रोटी छीनने के लिए नए - नए कानून बना कर प्रताड़ित कर रहा है। जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र रावत ने कहा कि रसोइयों को अपने हक के लिए संगठित होकर संघर्ष करना होगा। ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप ने कहा कि सरकार रसोइयों का नवीनीकरण प्रक्रिया समाप्त करे। चयन प्रक्रिया के दौरान विद्यालय में उसके बच्चे के होने की अनिवार्यता समाप्त की जाए। इसके साथ ही मानदेय सीधे उनके खाते में भेजा जाए। रसोइया संघ अपनी इन मांगों को लेकर चौदह मार्च को लखनऊ में धरना देगा। इस दौरान राम चंदर गौड़, सीताराम, सोना देबी, ज्ञानमती, गीता, संजू, किरन, माया, दीपा सहित लोग मौजूद रहे।बहादुरपुर में विभिन्न समस्याओं को लेकर मुखर रसोइया। जागरण
No comments:
Write comments