आश्रम पद्धति इंटर कालेज चौरीचौरा में बीमार छात्र की मौत पर बवाल के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। शनिवार की सुबह 90 सफाईकर्मियों की फौज स्कूल पहुंची और विद्यालय के कमरों के साथ चप्पे चप्पे की सफाई की। आधा दर्जन डाक्टरों और नर्स की टीम ने हर बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बच्चों को समय से नाश्ता और शुद्ध भोजन भी मिला। बच्चों का कहना था कि अगर ऐसा पहले हुआ होता, तो शायद उनके साथी की मौत न होती।
सोनभद्र के दुद्धी इलाके के कोइटी गांव निवासी विजय सिंह चौरीचौरा के विशुनपुरा स्थित आश्रम पद्धति इंटर कालेज का छात्र था। कुछ दिन से बीमार विजय की इलाज के अभाव में मौत हो गई। शुक्रवार को छात्र की मौत से गुस्साए साथियों ने सुविधाओं में कटौती और इलाज न मिलने के चलते मौत का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। शाम को पहुंचे डीएम और एसएसपी ने 24 घंटे में व्यवस्था में सुधार का आश्वासन देकर बच्चों को शांत कराया था। शनिवार को प्रशासन ने स्कूल में सफाई व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य कैंप लगाकर बच्चों की जांच कराई। एसडीएम हरिश्चंद्र सिंह, नायब तहसीलदार अमिता यादव ने स्कूल पहुंचकर निरीक्षण किया। चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता ने स्कूल में एलईडी बल्ब के साथ सर्फ, साबुन का वितरण कराया।
सुबह स्कूल पहुंचे सफाई कर्मी
एडीओ पंचायत सरदारनगर अजय कुमार जायसवाल शनिवार की सुबह 90 सफाई कर्मियों का जत्था लेकर विद्यालय पहुंच गए। सफाई कर्मियों ने विद्यालय परिसर के साथ साथ हर कमरे की सफाई की। किचन और बाथरूम के आसपास के इलाके में साफ सफाई कराई गई।
समय से मिला नाश्ता, खाना
छात्रों ने बताया कि शनिवार की सुबह सात बजे ही विद्यालय में नाश्ते का वितरण करा दिया गया। समय खाना भी दिया गया। खाने और नाश्ते की गुणवत्ता पिछले दिनों के मुकाबले काफी अच्छी थी। छात्रों को बिस्तर, कंबल उपलब्ध कराया गया।
मौत की वजह नहीं हुई स्पष्ट
छात्रों की मांग और जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार की रात ही छात्र विजय का सिंह पोस्टमार्टम करा दिया गया। सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट न होने के चलते बिसरा संरक्षित किया गया है। डाक्टरों के मुताबिक बिसरा की रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी।
एंबुलेंस से घर भेजा गया शव
प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की रात ही छात्र विजय का शव उसके घर सोनभद्र भेज दिया। शनिवार सुबह दस बजे तक विजय का शव गांव पहुंचा तो वहां कोहराम मच गया।
कुपोषित भी हैं संक्रमित बच्चे
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्रा के साथ सीएचसी प्रभारी डा. एसके मिश्रा, डा.आरपी सिंह, डा.ज्योति लक्ष्मी श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट सुरेश कुमार पासवान, स्टाफ नर्स संगीता यादव, मोनिका ने स्कूल पहुंचकर स्वास्थ्य कैंप लगाया। विद्यालय के सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरतमंदों को दवाएं भी दी गई। जांच रिपोर्ट के मुताबिक कई बच्चे संक्रमण और कुपोषण पीड़ित मिले। एसडीएम ने शिक्षकों के साथ बैठक कर बच्चों को सफाई के प्रति जागरूक करने की सलाह दी।
एहतियात के तौर पर लगी पीएसी
छात्रों के बवाल के बाद किसी भी तरफ से तहरीर न मिलने के चलते इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। हालांकि एहतियात के तौर शुक्रवार की रात से ही विद्यालय में पीएसी तैनात की गई थी, जो शनिवार को भी मौजूद रही।
No comments:
Write comments