आजमगढ़ : सुखदेव पहलवान स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडलायुक्त आरपी गोस्वामी एवं संयुक्त विकास आयुक्त हीरालाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 1इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि इन बच्चों के शिक्षकों ने बहुत ही मेहनत किया है जो सराहनीय एवं उत्कृष्ट है। सरकारी स्कूलों के बच्चे पब्लिक स्कूलों के बच्चों को चुनौती एवं टक्कर देने की दिशा में अग्रसर हैं। इन प्रयासों से समाज में सरकारी विद्यालयों के प्रति लोगों का दृष्टिकोण बदलेगा। संयुक्त विकास आयुक्त ने कहा कि खेल बच्चों के मानसिक तनाव एवं असंतुलन को दूर करने का माध्यम है। शरीर को स्वस्थ एवं सुंदर रखने के लिए जीवन में खेल का विशेष महत्व है। कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण बलिया के बीएसए राकेश सिंह एवं आभार ज्ञापन बीएसए राकेश कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक शिक्षा निदेशक ने किया। इस अवसर पर उप बेसिक शिक्षा अधिकारी रामबचन यादव, सुरेन्द्र यादव, पूर्णिमा श्रीवास्तव, मुनीता मिश्र, सुनील चौबे, रमाकांत पटेल, प्रभाकर यादव, राजेश यादव, अनीता साइलेस, शिवशंकर सिंह, यदुनाथ तिवारी, सत्येन्द्र उपाध्याय, मनोज कुमार त्रिपाठी, केके उपाध्याय, दिनेश सिंह, राकेशमणि त्रिपाठी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, जितेंद्र कुमार राय, उमाशंकर सिंह, वकील मौर्य, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, अनिल सिंह, रामबचन सिंह आदि उपस्थित थे।स्टेडियम में मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते मण्डलायुक्त आरपी गोस्वामी।
No comments:
Write comments