महराजगंज : बृजमनगंज ब्लॉक के जूनियर विद्यालय इलाहाबास में ब्लॉक स्तरीय खेल के लिए पिछले माह दो जनवरी को तैयारी के दौरान सातवीं का छात्र मोहम्मद एहसान का बायां पैर टूट गया था। अध्यापकों ने अभिभावकों को सूचना देकर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहदुरी बाजार भेज दिया था । वहाँ से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जिला अस्पताल में शासन-प्रशासन का कोई भी अधिकारी-कर्मचारी उसे झांकने तक नहीं आया। बाद में उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ गरीब घर वाले खेत गिरवी रखकर चालीस हजार से अधिक खर्च कर इलाज की व्यवस्था कर रहे हैं।
खबर साभार : 'हिन्दुस्तान'
No comments:
Write comments