जागरण संवाददाता, देवरिया : उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ समायोजित शिक्षकों का मान-सम्मान कायम रखेगा। 29 फरवरी तक सभी शिक्षक आयकर फार्म भर दें, ताकि समय से वेतन भुगतान हो सके।1यह बातें संघ के प्रदेश मंत्री विद्यानिवास यादव ने कही। वह रविवार को बीआरसी स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में चल रहे मुकदमें के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है, जिससे कि संघ सभी को न्याय दिला सके।जिला मंत्री विशुनदेव प्रसाद ने कहा कि तीसरे बैच में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके जनपद के लगभग चार सौ शिक्षामित्रों का परीक्षाफल घोषित कराते हुए समायोजन कराने के लिए संगठन कटिबद्ध है।1मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर यादव ने कहा कि जल्द ही मंडल के जिलों की समीक्षा कर निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा तथा जुझारू व कर्मठ सदस्यों को नई जिम्मेदारी देने के लिए संगठन विचार कर रहा है। 1उन्होंने कहा कि जनपद की समीक्षा बैठक 6 मार्च को शिविर कार्यालय पर होगी, जिसमें जनपद के सभी जिला व ब्लाक के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में जय प्रकाश, सत्येंद्र, प्रशांत, सत्यप्रकाश मिश्र, उमेश यादव, हरेराम यादव, राजेश, ईशु अली अंसारी तथा सत्रजीत शर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments