इलाहाबाद: आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षामित्रों ने एरियर व वेतन भुगतान समय से न होने के चलते वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पर ताला जड़ दिया। पंद्रह फरवरी तक भुगतान का आश्वासन मिलने के बाद ताला खोल दिया।
दरअसल, बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा का निर्देश था कि दस फरवरी तक समायोजित शिक्षामित्रों का एरियर व वेतन का भुगतान उक्त तिथि कर लेखाधिकारी कर दें। बावजूद, लेखा विभाग ने द्वितीय बैच में समायोजित 1823 शिक्षामित्रों का वेतन व एरियर नहीं दिया। जबकि, विभागीय अधिकारी अभिलेखों को पूर्ण कराने की बात कर रहे हैं। गुरुवार को मंडलीय मंत्री शारदा शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने लेखाधिकारी कार्यालय पर ताला जड़ दिया। फोन पर लेखाधिकारी विमलेश यादव ने मंडलीय मंत्री को आश्वासन दिया कि पंद्रह फरवरी तक द्वितीय बैच के समायोजित शिक्षामित्रों के वेतन व एरियर का भुगतान करा दिया जाएगा। इसके बाद समायोजित शिक्षामित्रों ने कार्यालय का ताला खोल दिया।
इस अवसर पर समायोजित शिक्षामित्र मनीष पांडेय, पीयूष गुप्ता, टीपू जायसवाल, अरुण सिंह, दीप माला पांडेय, शबीना अख्तर, पूर्णिमा जायसवाल, उषा केसरवानी, विनय पांडेय, राज कुमार मिश्र मौजूद रहे।
No comments:
Write comments