लखनऊ। शिक्षकों की पदानवत प्रक्रिया पूरा होने के बावजूद शिक्षा विभाग में
पदावनति की जा रही है, जोकि गलत है। इसपर तत्काल रोक लगनी चाहिए।
महासंघ के डॉ. रामविलास भारती ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से सुप्रीम
कोर्ट में यह कहा गया है कि सभी विभागों में पदावनति की प्रक्रिया पूरी हो
चुकी है। इसके बावजूद शिक्षा विभाग में शिक्षकों का पदावनति किया जा रहा
है। इसके खिलाफ महासंघ दो मार्च को लक्ष्मण मेला मैदान में प्रदर्शन
करेगा। इसके बाद भी सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती तो शिक्षक पूरे
परिवार के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
इसके अवसर पर अमृतलाल गौतम, भीष्म पाल सिंह, श्याम बाबू, रामजश, ललित किशोर आजाद सहित कई लोग मौजूद रहे।
प्रेसक्लब में रविवार को प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेशीय अनुसूचित जाति/जनजाति बेसिक शिक्षक महासंघ ने यह मांग की।
No comments:
Write comments